Flickr Images

बंगलूरू से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से अफरातफरी

वाराणसी@उड़ान इंडिया: बंगलूरू एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भर रही अकासा एयर की फ्लाइट QP 1612 में मंगलवार को टेकऑफ के बाद बम की सूचना मिली। इस अफवाह से यात्रियों में खलबली मच गई। विमानन कंपनी के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर किसी ने लिखा कि फ्लाइट में बम है, जिसके बाद कंपनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पायलट को सूचित किया। पायलट ने हैदराबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, और विमान सुरक्षित हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरा।

विमान की गहन जांच, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली


विमान को सुरक्षित लैंड करने के बाद सभी 186 यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ता, क्यूआरटी टीम और खुफिया एजेंसियों ने पूरे विमान की गहनता से जांच की। विमान को हैंगर में ले जाकर भी जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सभी जांच पूरी होने के बाद विमान करीब साढ़े चार घंटे की देरी से वाराणसी पहुंचा, और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

सुरक्षा के बावजूद हुई घबराहट
हालांकि यह बम की सूचना झूठी साबित हुई, लेकिन इस अफवाह के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अकासा एयर के अधिकारियों के अनुसार, किसी ने उनके एक्स हैंडल पर लिखा कि 10 विमानों में बम रखे गए हैं। इस कारण कई विमानों को अलग-अलग एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा, जिससे सभी फ्लाइट्स में चार से पांच घंटे की देरी हुई। लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, और सभी विमान सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच गए।

JOIN UDAAN INDIA NEWS ON

WHATSAPP         TWITTER       FACEBOOK


☸(Link in Bio)

News in Four Languages: Hindi, English, Urdu, French