नेता नहीं बेटा हूँ, लखनऊ बैठकर नहीं मुग़लसराय में रहकर करूंगा जनता की सेवा: किंग भाई समाजसेवक

Flickr Images

मुग़लसराय: विधानसभा चुनाव में अभी 380 विधानसभा मुग़लसराय से एकाक पार्टी के प्रत्याशी को छोड़कर बाक़ी दलों के टिकट कन्फ़र्म नहीं हुए हैं. इस क्रम में एक निर्दल प्रत्याशी पूरी सक्रीयता के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए अपनी दमदारी का दावा जनता के प्रत्याशी के रूप में कर रहे हैं. नाम है इनायतुल्लाह ख़ान उर्फ़ किंग भाई समाज सेवक. 
             किंग भाई समाज सेवक ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहा कि संविधान और कानून के दायरे में रहकर समाज के दबे, कुचले, मज़लूम, ग़रीब, शोषित, वंचित, किसान के हक़ की लड़ाई लड़ने का काम करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं जनता का नेता नहीं उनका बेटा बनकर चुनाव लडूंगा, जनता मेरी स्वामी है और मैं उनका सेवक हूँ. कहा कि मुझे कोई पार्टी या दल नहीं बल्कि जनता विधानसभा चुनाव लड़ा रही है और पूरा विश्वास है कि वही जनता जनार्दन अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मुझे विधानसभा भेजेगी और अपना नेतृत्व करने का मौक़ा देगी. 

इन प्रमुख मांगों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं किंग भाई समाजसेवक
किंग भाई समाजसेवक ने बताया कि ग्राम सभा सतपोखरी को नगर पालिका परिषद में शामिल किये जाने, कोयला मण्डी चंधासी को अन्यत्र स्थापित कराए जाने व साहूपुरी समेत 26 गांवों के ग्रामीणों के लिये प्रथमिक सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की मांग व क्षेत्र में डिग्री कॉलेज व इण्टर कॉलेज समेत गावों में जल निकासी, जर्जर मार्ग, दूषित पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से दो चार हो रही जनता को इनसे निजात दिलाने के लिये उन्होंने विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकी है.