"उड़ान इंडिया: एक नई पत्रकारिता की शुरुआत"

 उड़ान इंडिया की कहानी की शुरुआत कई नामचीन अख़बारों और मैगज़ीनों में अपनी बेबाक लेखनी से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक सैयद फिरोजुद्दीन साहब मरहूम ने की थी। यह यात्रा वर्ष 2009 में नक्सल प्रभावित जनपद चंदौली से शुरू हुई। धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली से प्रकाशित होकर 'उड़ान इंडिया' ने उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

"जनता के सरोकारों का प्रहरी"

साल 2016 में 'उड़ान इंडिया' ने एक नया आयाम जोड़ते हुए डिजिटल रूप में भी अपनी पहचान बनाई। यह न केवल खबरें प्रकाशित करता है, बल्कि जन सरोकारों से जुड़ी घटनाओं को भी प्रमुखता से उठाता है। चाहे वह मज़लूमों की दबी-कुचली आवाज हो, भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाना हो या फिर होनहारों की तारीफ करना, हर जगह 'उड़ान इंडिया' ने अपनी बेबाकी साबित की है। इसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती चली जा रही है और लोग इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा मानने लगे हैं।

"सच्ची खबरों की प्रतिबद्धता"

हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि अपना प्रेम और स्नेह ऐसे ही बनाए रखें। हम वायदा करते हैं कि हमारी टीम पूरी निष्ठा से सच्ची ख़बरों को आपके बीच पहुंचाती रहेगी।

विज्ञप्ति, ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:
08127892133


JOIN UDAAN INDIA NEWS ON

WHATSAPP         TWITTER       FACEBOOK


☸(Link in Bio)

News in Four Languages: Hindi, English, Urdu, French