Flickr Images

रायबरेली में सराफा कारोबारी की हत्या: अपहरण के बाद मिली लाश, परिजनों का हंगामा सोने-चांदी की डिजाइन दिखाने के बहाने अपहरण और हत्या

लखनऊ@उड़ान इंडिया:  रायबरेली के सराफा कारोबारी शोभित कौशल (21) की निर्ममता से हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमा के पास नहर किनारे झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ। शव पर कई जगह चाकू से वार के निशान मिले और गला रेता गया था। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया।

आरोपियों की योजना के तहत अपहरण और हत्या
शोभित कौशल की हत्या के पीछे एक गहरी साजिश सामने आई है। आरोपियों ने पहले से ही उसकी हत्या की योजना बना रखी थी, लेकिन शोभित को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था। आरोपी धर्मेंद्र सरोज और गुलाब पहले से ही शोभित को जानते थे। उन्होंने उसे सोने-चांदी के जेवरात की डिजाइन दिखाने के बहाने दुकान से बाहर बुलाया। शोभित, जो दुकान पर बैठकर कारोबार संभाल रहा था, उनके झांसे में आकर बाहर चला गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

इस दौरान, शोभित के पिता राकेश कौशल, जो गांव-गांव में फेरी लगाकर सोने-चांदी की बिक्री करते थे, अपनी दुकान पर समय से पहले ही पहुंच गए। उन्होंने देखा कि धर्मेंद्र दुकान का शटर खोलकर कैश काउंटर से पैसे लूट रहा है। उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र और उसके साथी गुलाब के खिलाफ अपहरण और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी अरविंद का ऊंचाहार की एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। इसी युवती से शोभित भी बातचीत करता था, जो अरविंद को खटक रहा था। अरविंद ने कई बार शोभित को उस युवती से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन शोभित ने बात नहीं मानी। नाराज होकर अरविंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर शोभित को मारने की साजिश रची।

पुलिस को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले हैं, जिसमें धर्मेंद्र बाइक से आकर दुकान में घुसता हुआ दिख रहा है। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।

कॉल डिटेल्स से होगी अन्य आरोपियों की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों धर्मेंद्र और गुलाब के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी हैं, ताकि घटना के पीछे और लोगों की संलिप्तता का पता चल सके। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले और बाद में इन आरोपियों ने किन-किन लोगों से बात की थी। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में तीन से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

शव मिलने से पहले भी हो चुका था हंगामा
शोभित के लापता होने के बाद से ही उसके परिवार वाले परेशान थे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, लेकिन जब तक शोभित का शव नहीं मिला, तब तक वे इंतजार करते रहे। शनिवार सुबह जब नहर के पास झाड़ियों से शोभित का शव बरामद हुआ, तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस की टीमें बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

JOIN UDAAN INDIA NEWS ON

WHATSAPP         TWITTER       FACEBOOK