Flickr Images

IPL 2025 Points Table: CSK को 18 रनों से हराकर पाॅइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची PBKS, देखें लेटेस्ट अपडेट

SPORTS@उड़ान इंडिया: आईपीएल 2025 की अंक तालिका में अब तक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) दोनों ने 5-2 के रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी 5-2 के रिकॉर्ड के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दोनों ने 5 मैचों में से 3 जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) ने 4 मैचों में से 2 जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 मैचों में से 1 जीता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2-2 मैचों में से केवल 1 जीता है।​
          पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 8 अप्रैल, मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ में जारी आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई को 18 रनों से हरा दिया है। जारी सीजन में यह चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है।
        इस जीत के बाद, पंजाब किंग्स जारी ताजा पाॅइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 8वें स्थान पर खिसक गई है। इस जीत के बाद पंजाब के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद कुल 6 अंक हो गए हैं, और उसका नेट-रनरेट +0.289 का है। तो वहीं, सीएसके का नेट-रनरेट -0.010 का है। पंजाब ने बेहतर रनरेट की वजह से बराबर अंक वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवें स्थान पर धकेल दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर कायम
जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में पहले नंबर पर इस समय तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। दिल्ली का नेट-रनरेट इस समय +1.257 का है और वह पहले स्थान पर बनी हुई है। चार मैचों में तीन जीत हासिल कर चुकी गुजरात टाइटंस 6 अंक और +1.031 रन-रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
       जबकि आरसीबी 6 अंक और +1.015 रन-रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। तो वहीं, इस समय पाॅइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद हैं। उसके पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के बाद दो अंक हैं और -1.629 का नेट-रनरेट है।