नई दिल्ली: अडाणी समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें गौतम अडाणी, सागर अडाणी और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी से जुड़े आरोप लगाए गए हैं। DOJ के मुताबिक, इन पर $250 मिलियन की रिश्वत देकर भारतीय सरकारी ठेके हासिल करने और निवेशकों को गलत जानकारी देकर फंड जुटाने का आरोप है।
अडाणी समूह ने स्पष्ट किया कि इन आरोपों में विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) का उल्लंघन शामिल नहीं है और इन आरोपों को गलत बताया है। समूह ने यह भी कहा कि वह इन आरोपों के खिलाफ हर कानूनी कदम उठाएगा और खुद को निर्दोष साबित करेगा। वहीं, DOJ का दावा है कि अडाणी और अन्य अधिकारियों ने इस भ्रष्टाचार योजना को छिपाने के लिए निवेशकों और बैंकों को झूठी जानकारी दी, जिससे अमेरिकी निवेशकों को नुकसान पहुंचा।
अडाणी समूह के खिलाफ यह मामला न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर किया गया है और अभी जांच जारी है। समूह ने इन आरोपों को सख्ती से नकारते हुए कहा है कि वह कानून के तहत अपनी रक्षा करेगा।