वाराणसी@उड़ान इंडिया: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष पद के सबसे योग्य और चर्चित प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता मंगलेश कुमार दूबे ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन के आखिरी दिन 4 सेट में नामांकन दाखिल कर दावेदारी ठोंकी।
पूर्वांचल के सबसे बड़े बार दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकने वाले प्रत्याशियों में वरिष्ठ अधिवक्ता मंगलेश कुमार दूबे सबसे है, इसकी वजह उनका सौम्य और कुशल व्यवहार और शालीनता से जारी प्रचार प्रसार है, जो उनके नामांकन जुलूस में भी दिखा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ ही युवाओं में भी मंगलेश कुमार दूबे की अच्छी पैठ है। जिस कारण ही कचहरी के चुनावी गलियारों में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी से अध्यक्ष प्रत्याशी की दौड़ में वो सबसे आगे चल रहे हैं।
CBA से अध्यक्ष मंगलेश कुमार दूबे के नामांकन जुलूस में कचहरी विस्थापन का मुद्दा भी गरमाया। इस दौरान सार्थकों ने नारेबाजी करते हुए हुंकार भरी की 'हमारी कचहरी यहीं रहेगी'। जुलूस निकाल कर कचहरी परिसर का भ्रमण करने के दौरान मंगलेश कुमार दूबे को भरपूर जनसमर्थन मिला। अधिवक्ताओं के हर वर्ग में इनके नाम की चर्चा है और ये लगभग तय माना जा रहा है की CBA के अध्यक्ष पद के लिए मंगलेश कुमार दूबे सबसे उपयोगी प्रत्याशी हैं।