मुगलसराय@उड़ान इंडिया: नगर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पर सबका हक़ है। शहर वासियों ने यदि भरोसा जताया और चेयरमैन बनाया तो नगर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता और चेयारमैन पद के प्रबल दावेदार अमरनाथ जायसवाल 'मोनू' ने राजकीय चिकित्सालय में स्वयं का इलाज करते वक्त कही।
बताते चलें कि समाजसेवी अमरनाथ जायसवाल ' मोनू' वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित थे और उस के इलाज के लिए उन्होंने सरकारी अस्पताल का रुख किया ताकि यहां लोगों की समस्याओं को जाना जाए और नगर वासियों को उनके अधिकार के प्रति भी जागरूक किया जा सके।
अमरनाथ जायसवाल ' मोनू' ने कहा कि नगर पालिका परिषद पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के सरकारी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधा बदतर है। तकरीबन सभी अस्पतालों पर चिकित्सक ओपीडी में समय से नहीं बैठते है, जिससे नगर की जनता को प्राइवेट चिकित्सालयों की शरण लेनी पड़ती है। उन्होंने जनता से वादा किया कि जनसरोकार के लिए वो हमेशा उपलब्ध हैं।