चन्दौली@उड़ान इंडिया: आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी चंदौली द्वारा 'आप' की ताकत, 'आप' का गांव नामक कार्यक्रम जनपद चंदौली के हर गांव में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा गांव के ग्राम अध्यक्ष व ग्राम महासचिव सहित ग्राम की कमेटियां बनाई जाएंगी तथा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार के किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गांव-गांव तक आम आदमी पार्टी पहुंचेगी तथा अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किए गए कार्यों वर्ल्ड क्लास मुफ्त शिक्षा, प्राईवेट स्कूलों से भी बेहतरीन सरकारी स्कूल, वर्ल्ड क्लास मुफ्त चिकित्सा, फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा , महिलाओं को फ्री में बस यात्रा सहित दिल्ली सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को गांव-गांव व जन जन तक पहुंचाया जाएगा तथा गांव की कमेटी और बूथों की कमेटियां बनाई जाएगी।
जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद तिरंगा शाखा भी लगाई गई जिसमें राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्र के प्रति शपथ ली गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र यादव, संतोष कुमार तिवारी एड, सैयद अब्दुल्ला, विवेक शर्मा, ओम प्रकाश भारती, अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, युधिष्ठिर पांडेय एड•, गिरीश कुमार श्रीवास्तव,सच्चू राय, विवेक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।