वाराणसी@उड़ान इंडिया: दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी के कोशाध्यक्ष (2023) विवेक कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि तहसील बार राजातालाब में रजिस्टर्ड डीड पर पिछले 6 माह से 200/-रूपये का कूपन तहसील बार राजातालाब का जबरिया लगाया जा रहा है। जो कि अवैध व नियम विरूद्ध है उन्होंने ने कहा कि राजातालाब तहसील बार दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी से संबद्ध है और नियमतः दस्तावेजो पर कूपन सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी के वेल्फेयर का ही लगाना चाहिए।
कोषाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा की वो दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी के सबसे ज्यादा मतो से निर्वाचित कोषाध्यक्ष है। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि राजातालाब बार के अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा यह कार्य नियम विरूद्ध किया जा रहा है और विगत 6 माह में तहसील बार राजातालाब में लाखो रूपये का घोटाला हो चुका है। आरोप लगाया कि बार के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा अपनी जेबे भरने के लिए घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कूपन से अर्जित हुई आय का व्योरा भी बार से मांगा है और चेतावनी दी है कि वह दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी के कुछ लोगो द्वारा संचालित इस गोरख धंधे की जाँच कर कार्यवाही करने की कृपा करें।