रामनगर@उड़ान इंडिया: रामनगर नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में शनिवार को जमकर हंगामा और मारपीट हुई। बजट पास कराने के लिए सभासद दो गुटों में बंटे नजर आए। हंगामे और मारपीट के बीच महिला सभासद और नगर पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा जान बचाकर भागती नजर आईं। आखिरकार सभासदों और नगर पालिका के कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ, तो सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान नगर पालिका कार्यालय परिसर में काफी देरी तक अफरा-तफरी की स्थिति रही।
रामनगर नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 7 महीने बाद बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होने पर भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने बजट के समर्थन में सभासदों के बहुमत का प्रपत्र सौंपा। इस पर भाजपा के ही सभासद उदयनाथ ने उनके हाथ से छीन कर प्रपत्र फाड़ दिया। इससे सदन का माहौल गरम हो गया। इस बीच सभासद अशोक अग्रहरि ने प्रोसिडिंग बुक ही हथिया ली। प्रोसिडिंग बुक को अपने कब्जे में लेने को लेकर अशोक से दूसरे पक्ष के सभासदों की कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान सभासद हरिशंकर सिंह और अशोक अग्रहरि आपस में कुर्सियां चलाने लगे, जिसमें दोनों को चोटें आईं। हंगामे और मारपीट के कारण सदन की बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। थोड़ी देर बाद शुरू हुई बैठक में बजट को 17 सभासदों के समर्थन के साथ पास कर दिया गया।
रामनगर नगर पालिका में इस वित्तीय वर्ष में 43 करोड़ 51 लाख 13 हजार रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसमें से 25 लाख रुपए गृहकर की धनराशि निकाल कर बजट पास किया गया है। इस बीच सदन में पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय की जानकारी मांगने के सवाल पर भी सभासदों में नोकझोंक होती रही। बैठक के दूसरे सत्र में इंद्राज की फाइल पर चर्चा की गई। तय किया कि विवादित पत्रावलियों के संदर्भ में न्यायालय के आदेशानुसार ही नाम इंद्राज किया जाएगा।
बैठक में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी राजबली यादव के खिलाफ प्रस्ताव पास कर उनकी कार्यप्रणाली पर असंतुष्टि जाहिर की। साथ ही उनके ट्रांसफर के लिए शासन से पत्राचार करने का निर्णय लिया।