चन्दौली@उड़ान इंडिया: दुल्हीपुर जाफरी स्ट्रीट स्थित बेतुल-हुज़्न में आज 18वें साल के सेह-रोज़ा मजालिस-ए-अज़ाय-फ़ातिमा की शुरुआत हुई। पहली मजलिस का खिताब मौलाना इरफान हैदर साहेब (नोएडा) ने किया। उन्होंने कहा कि बीबी फ़ातिमा ज़हरा ने जो जुल्म सहा, उसे सहना बहुत बड़ी बात है। दूसरी मजलिस को जनाब शब्बीउल हसन साहेब (आज़मगढ़) ने खिताब किया, जबकि तीसरी मजलिस में मौलाना वफ़ा हैदर साहेब (बिहार) ने संबोधित किया। चौथी मजलिस का खिताब मौलाना मिर्ज़ा शाहिद हुसैन साहेब ने किया और पांचवीं मजलिस आज मौलाना इमदाद इमाम रिज़वी (लखनऊ) पढ़ेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में सोहराय कलाम रौशन बनारसी और ऋषि बनारसी ने पेश किया।मजलिस सुनने के लिए चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, लखनऊ, प्रयागराज, सोनभद्र और जौनपुर सहित कई जिलों से ज़ायरीन पहुंचे। पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग ग्राफ एजेंसी लखनऊ के मिस्टर अबुज़र किँटौरी द्वारा की गई।यह जानकारी मौलाना मुन्तज़िर जाफरी और ज़ौहर रिज़वी ने संयुक्त रूप से दी।
