Flickr Images

शासनादेश वापस नहीं हुआ तो सरकार का तख्ता पलटने के लिए लड़ाई लड़ेंगे अधिवक्ता: मंगलेश दुबे

उड़ान इंडिया@वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के आगामी सत्र के अध्यक्ष प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता मंगलेश कुमार दुबे ने कहा कि शासनादेश वापस नहीं हुआ तो जनहित और अधिवक्ता हित में धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि ये जो निरंकुशता है और इस तुगलकी फरमान का अधिवक्ता समाज बहिष्कार करता है। सरकार का जो कचहरी विस्थापन का मंसूबा है उसे बनारस के अधिवक्ता कभी पूरा नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए तख्ता पलटने की लड़ाई ही क्यों न लड़नी पड़े।
           गौरतलब हो कि रजिस्ट्री (उपनिबंधक) कार्यालय का बंटाधार (भेलूपुर नगवा समेत कुल 22 ग्राम/मुहल्लों की रजिस्ट्री रामनगर स्थानांतरित) होने से आक्रोशित अधिवक्तागण लगातार चौथे दिन धरने पर रहे।
              रजिस्ट्री कार्यालय वाराणसी पर तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के आगे आखिरकार प्रशासन झुका और मौके पर पहुंच कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने पत्रक लिया था शाम तक शासन से वार्ता कर हल निकाले जाने का आश्वासन दिया। 
          धरने की अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह व संचालन सेंट्रल बार व बनारस बार के महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय एड व कमलेश यादव एड ने संयुक्त रूप से किया। सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह भी अग्रणी भूमिका निभाते दिखे। इस दौरान सकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण धरनारत रहे।