Flickr Images

यूपी बार काउन्सिल प्रत्याशी अधिवक्ता जैकी शुक्ला को एडवोकेट काउन्सिल ऑफ़ इंडिया ने दिया समर्थन

वाराणसी@उड़ान इंडिया: एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में अपना समर्थन दे कर सदस्य पद के लिए युवा अधिवक्ता जैकी शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है। जैकी शुक्ला एड ने भी एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के 18 सूत्रीय घोषणा पत्र को पूरे प्रदेश में लागू कराने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाने का वादा किया है।
         जैकी शुक्ला एड ने बताया की उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ता अगर उन्हें नेतृत्व का मौका प्रदान करते हैं तो प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ताओं के लिए 300 फ्लैट बनाए जायेंगे। अधिवक्ताओं के लिए 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी लागू कराया जायेगा। उन्होंने आगे बताया की युवा अधिवक्ताओं के लिए आल इंडिया बार एग्जाम की फीस भी जमा करने का कार्य उनके जिम्मे होगा। 
        अधिवक्ता जैकी शुक्ला ने ये भी बताया की उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करने में भी वो पीछे नहीं रहेंगे। 
         उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में जैकी शुक्ला एड को एडवोकेट काउन्सिल ऑफ़ इंडिया का समर्थन मिलने से साथी अधिवक्ताओं में खासा हर्ष व्याप्त है।