चन्दौली@उड़ान इंडिया: आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने आज मुगलसराय के सुभाष पार्क में आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया एक दूसरे का मुंह मीठा किया तथा जमकर नारेबाजी की । उसके बाद संजय सिंह जी की गिरफ्तारी क्यों? इस संबंध में सुभाष नगर में पंपलेट वितरण के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार को लोगों को बताया तथा जनसंपर्क किया तथा संजय सिंह जी की गिरफ्तारी के पीछे का सच लोगों को बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से बढ़ाने वाली पार्टी है । सिर्फ 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की देश के दो राज्यों में सरकार चल रही है, गोवा में दो विधायक है , आरएसएस का गढ़ और मोदी जी के घर में घुसकर गुजरात में पांच विधायक बना लिए हैं तथा गुजरात के 14 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है।लोगों को तेजी से आम आदमी पार्टी पसंद आ रही है य।ही वजह से है कि आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार को उजागर किया, राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह जी ने यह खुलासा किया कि 4 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड एक ही मोबाइल नंबर से बने हैं, आयुष्मान योजना में भारी घोटाला हुआ है, बताया संजय सिंह जी देश को बताया कि मरे हुए मुर्दे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर के मुर्दों का इलाज किया जा रहा है और देश का खजाना नरेंद्र मोदी जी द्वारा लूट जा रहा है ,संजय सिंह ने देश को बताया भारतमाला प्रोजेक्ट में 18 करोड़ रूपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बनने वाली सड़क को ढाई सौ करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बनाया जा रहा है , संजय सिंह जी ने देश को बताया की देश का सब कुछ नरेंद्र मोदी अपने मित्र अदानी को बेच रहे हैं । इसी वजह से ई डी को भेज कर संजय सिंह जी की फर्जी गिरफ्तारी की गई। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी वाले हैं नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार को घर-घर जाकर बताएंगें।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किया गरीबों के बच्चों के लिए बेहतरीन वर्ल्ड क्लास स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक बनवाई, लोगों को फ्री बिजली पानी दिया, बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई, महिलाओं को सुरक्षा दी तथा बस में मुफ्त में यात्रा कराई, इससे दिल्ली मॉडल की लोकप्रियता देश भर में बढी और संजय सिंह जी द्वारा मोदी सरकार के लगातार विरोध ने भाजपा के पैरों के नीचे से 2024 के आम चुनाव की जमीन खींच ली। जिसका नतीजा यह रहा है कि भाजपा ने अपने दोनों स्टार कंपनी ई डी और सीबीआई को मैदान में उतार दिया। आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया को जब खरीद या तोड़ नहीं पाई। तो पहले केंद्र सरकार ने उन्हें जेल में डाला और उसके बाद तथा कथित शराब घोटाले में 1000 से भी ज्यादा रेड करने के बाद जब इन आम आदमी पार्टी के नेताओं मंत्रियों के खिलाफ न तो एक रूपये बरामद कर पाई, न ही इनके खिलाफ कोई सबूत ला पाई तो 2024 के आम चुनावों की हार की पूरी संभावना से बौखला कर इन्होंने अब संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिन अब आने वाला है आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता । क्योंकि भाजपा के भ्रष्टाचार को भाजपा के जुमलेबाजी को भारत की जनता ने पहचान लिया है और अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी की बेहतरीन काम को भी भारत की जनता देख रही है।
शिवानंद चौबे ने कहा कि अपने जनहित के कार्यों की बदौलत आम आदमी पार्टी 2027 में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने जन हित के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ते रहेगी।
युधिष्ठिर पांडेय ने कहा मोदी जी और योगी जी को आम आदमी पार्टी से डर लगता है, इसी वजह से हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा है। रंजीत कुमार ने कहा आम आदमी पार्टी गरीबों, दबे कुचले लोगों की पार्टी है। सैयदराजा विधानसभा अध्यक्ष राम जनम राम ने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे, मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, माइनॉरिटी विंग के जिला अध्यक्ष मुख्तार राय, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे , चकिया विधानसभा अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरू, रंजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, सैयदराजा विधानसभा अध्यक्ष राम जनमराम, राम आशीष यादव, विवेक शर्मा ,राजकुमार पासवान , जिला सचिव युधिष्ठिर पांडेय, राजेश कुमार, महेश पासवान, सच्चू उर्फ सच्चन राय , ए• के• भारती, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।