मुगलसराय@उड़ान इंडियाः आम आदमी पार्टी को निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने से आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के घर पहुंच कर जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर इस अवसर की बधाई दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा की आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनना एक चमत्कार से कम नहीं है। यह हमारे राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के यशश्वी मुख्यमंत्री का दिल्ली और देश के प्रति किये गये अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कार्यों व ईमानदार राजनीति का नतीजा है। देश के लोग आम आदमी पार्टी को तेजी से पसंद कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई है। क्योंकि आम आदमी पार्टी का शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य मॉडल, फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्ग तीर्थ यात्रा इत्यादि जनहितकारी कार्य लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी धमाकेदार एंट्री करने वाली है, क्योंकि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी की मजबूती से लड़ रही है। जनपद चंदौली के चारों नगर निकायों में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत दावेदार खड़ी करेगी तथा सभासदों का चुनाव भी मजबूती से लड़ेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, ओमप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे