Flickr Images

अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का निधन, 'तेरे नाम' से लेकर 'काग़ज़' तक........

मुंबई@उड़ान इंडिया: अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी। कौशिक 66 वर्ष के थे। खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बेचैनी महसूस होने के बाद उन्होंने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।’’
                       नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली। हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की। वह एक निर्देशक भी थे, उन्होंने ‘तेरे नाम’, ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया।
दिवंगत सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्में
सतीश कौशिक न केवल एक शानदार अभिनेता बल्कि एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता भी थे। उनकी फिल्मोग्राफी में उनके द्वारा निर्देशित कम से कम 14 फिल्में शामिल हैं। सतीश कौशिक ने 1993 में रूप की रानी चोरों का राजा के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। उन्होंने प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई आदि जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता ने 2003 की फिल्म तेरे नाम के रुप में एक सफल फिल्म दी, जिसमें सलमान खान और भूमिका चावला थे। बाद में उन्होंने वादा, शादी से पहले, कर्ज, तेरे संग, मिलेंगे मिलेंगे और गैंग ऑफ घोस्ट्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। पंकज त्रिपाठी, मोनल गज्जर और अमर उपाध्याय अभिनीत उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म कागज़ थी। यह फिल्म साल 2021 में ZEE5 पर रिलीज हुई थी। 
                    सतीश कौशिक हिंदी फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। कंगना रनौत की इमरजेंसी उनकी आखिरी फिल्म होगी और उनकी मरणोपरांत रिलीज होगी। बंदूकें और गुलाब उनका आखिरी वेब शो रिलीज होगा।