Champions Trophy 2023: SS Sports Club ने RS Cricket Club को हरा कर किया फ़ाइनल में प्रवेश

Flickr Images

चन्दौली@उड़ान इंडिया: ए.एस. स्पोर्ट्स क्लब ने रोमांचक मुकाबले मे आर एस क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में किया प्रवेश। 

          चैंपियंस  ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा बीपी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आयोजित किया गया। सेमीफाइनल मैच में ए.एस स्पोर्ट्स ने आर एस क्रिकेट क्लब को 2 विकेटो से हरा के फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते  हुए आर एस क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए।  जिसमें  उज्ज्वल 34 रन, अमन ने 32, आकाश ने 28 रन मुख्य स्कोरर थे। ए एस स्पोर्ट्स की तरफ से ऋषभ, मोहित, आभाष, राजवीर को दो-दो विकेट मिले व उत्कर्ष को एक विकेट मिला। 
             जावाब मे खेलने उतरी ए. एस  सपोर्ट्स  कि टीम रोमांचक तारिके से 29.5 ओवरों मे 147 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया और फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली। जिसमे सुजल ने 43 रन बनाए अभाष ने 24, अभिषेक व रोहन  ने 16-16 रन बनाए। आर एस क्रिकेट क्लब की तरफ से पवन ने दो विकेट व सुमित व आदित्य को एक-एक विकेट  मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभाष को सन्नी जाफरी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर स्पेन द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर वसीम  और धनंजय कुमार थे। मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे। शौज़ब हुसैन ने बताया कि 23  फरवरी से नेक्स्ट मैच खेले जाएंगे।