मुगलसराय@उड़ान इंडिया: केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 10 फरवरी 2023 को "अमृतोत्सव" वार्षिकोत्सव के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित होने वाली है, वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जाएगा एवं चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर आधारित छात्र-छात्राओं के विचारों व सोच पर बनी पेंटिंग्स को भी विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में प्रदर्शित किया जाएगा | इस चित्रकला प्रदर्शनी की तैयारी कला शिक्षक श्री नितिन कुमार शुक्ला व सांस्कृति कार्यक्रमों का निर्देशन संगीत शिक्षिका श्रीमती शिल्पा सक्सेना के निर्देशानुसार विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6th से 12th तक के छात्रों की सृजनात्मकता व कला का प्रदर्शन होगा, छात्र-छात्राएं अपने विचारों को, रेखाओं व रंगों के माध्यम से अपने चित्रों में प्रदर्शित कर रहे हैं |
विद्यालय प्राचार्य श्री के के भारती जी ने इस चित्रकला वर्कशॉप की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह से छात्र-छात्राओं के विचारों को नई ऊंचाइयां मिलेंगी जिस तरह विद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे ठीक उसी तरह ही कुछ छात्र छात्राएं रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से, रेखाओं व रंगों के माध्यम से अपने विचार व सृजनात्मकता को प्रदर्शित करेंगें | विद्यालय मीडिया प्रभारी श्री मनीष पांडेय ने बताया कि चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 फरवरी 2023 को पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार पांडेय तथा श्री राम लखन राम, कमांडेंट सी. आर. पी. एफ. चकिया के द्वारा सुबह 10:00 बजे वार्षिकोत्सव के मौके पर किया जाएगा, जिसे छात्र - छात्राएँ, व अभिभावक देख सकेंगे | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे|