Flickr Images

नीरज की घातक गेंदबाजी से संजय सिंह एकादश सेमी फाइनल में

चन्दौली@उड़ान इंडिया: चन्दौली क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांचवी पी पी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में शनिवार को बी पी स्कूल दुल्हीपुर में दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में संजय सिंह एकादश ने एक तरफा युवराज स्पोर्ट्स को आठ विकेट से हरा के सेमी फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीत के पहले खेलते हुए युवराज की टीम सिर्फ 19 ओवरों में 51 रन पे ऑल आउट हो गए. मीडियम पेसर हर्ष ने अच्छी स्विंग बॉलिंग करके शुरू के दो विकेट बोल्ड मार के लिए . जीशान ने भी दो विकेट लिया. नीरज ने 16 रन देके कीमती चार विकेट लिया. युवराज की तरफ से एकल संघर्ष करते हुए अथर्व ने 21 रन बनाए अमन ने दस रन बनाए. बाकी के बल्लेबाज गैर जिम्मेदार शॉट लगा के आउट हो गए. कोई दो अंको में प्रवेश नही कर पाया.
                     जवाब में संजय सिंह एकादश ने 12 ओवर में दो विकेट पे 52 रन बना के मैच आसानी से जीत लिया. जिसमे आयुष ने 19 रन और आदित्य ने नाबाद 16 रन बनाए. युवराज स्पोर्ट्स की तरफ से सूरज और सौरव ने एक एक विकेट लिया. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर वसीम अहमद और संजय सिंह एकादश के कोच विवेक यादव ने नीरज को दिया. नेक्स्ट मैच दो जनवरी से खेले जाएंगे मैच के अंपायर धनंजय कुमार और वसीम थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे.