Flickr Images

PP Gupta मेमोरियल जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट: 78 रन 5 विकेट की आकर्षक पारी खेल कर सौरभ ने Yuvraj Sports को जिताया

चन्दौली@उड़ान इंडिया: चन्दौली क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पीपी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बीपी स्कूल दुल्हीपुर में युवराज ने हिंदुस्तान एकेडमी को 57 रन से हरा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। टॉस जीत कर पहले खेलते हुए युवराज स्पोर्ट्स ने 25 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जिसमे सौरभ ने 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में अथर्व 17 रन, अमन 15 रन, लक्ष्मण 11 रन मुख्य स्कोरर रहे।
         हिंदुस्तान एकेडमी की तरफ से अमित, राज, राहुल ने एक एक विकेट विकेट झतका। जवाब में हिंदुस्तान की टीम सौरभ की घातक गेंदबाजी की वजह से टारगेट से पहले 99 रन पर सिमट गई। इस टीम की तरफ से एकल संघर्ष करते हुए आशुतोष ने 28 रन बनाए। उसके अलावा अमित ने 18 रन, अमित सिंह 12 रन व राहुल ने 12 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए। युवराज की तरफ से सौरभ ने सिर्फ 15 रन दे कर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा अथर्व व सूरज ने 2-2 विकेट लिया।
                 ऑफ द मैच का पुरस्कार 78 रन की आकर्षक पारी व 5 विकेट चटकाकर हरफनमौला खेल दिखाने वाले सौरभ को दिया गया। इस दौरान कोच अशोक यादव, मैच के अंपायर सूरज सिंह और धनंजय कुमार व रेफरी शौज़ब हुसैन थे। शौज़ब हुसैन ने बताया कि को 30 दिसंबर को नालंदा बिहार और बनारस के बीच मैच खेला जायेगा।