चन्दौली@उड़ान इंडिया: चन्दौली क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पीपी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बीपी स्कूल दुल्हीपुर के मैदान पर पूर्वांचल स्पोर्ट्स और नालंदा एकेडमी के बीच मैच खेला गया। मैच के पहले दोनो टीमों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने रोमांचक मुकाबले में नालंदा एकेडमी बिहार को 4 विकेट से हरा के सेमी फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीत के पहले खेलते हुए नालंदा बिहार ने 23ओवरों में ऑल आउट होके 110 रन बनाए। जिसमे तारकनाथ ने 20 रन, श्र्वोत्तम ने 16 रन, प्रसंजीत 23 रन व राहुल ने 21 रन बनाए। पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से मिलन रावत ने 6 ओवरों में 15 रन दे कर विकेट लिया। आभास ने तीन विकेट लिया। अपने 5 ओवरों में पंकज, उत्कर्ष और रौनित ने एक एक विकेट चटकाया। जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने 28 ओवर में 6 विकेट पे 111 रन बना कर मैच जीत लिया और सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
टीम की तरफ सूरज यादव ने नाबाद 32 रन, रौनीत ने तेज 27 रन व पंकज ने 12 रन बनाए । नालंदा की तरफ से राहुल एक विकेट, प्रंजीत दो विकेट, विक्की और लकी एक एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलन को पूर्व क्रिकेटर वसीम अहमद ने दिया। मैच के अंपायर दुर्गाप्रसाद और धनंजय कुमार थे। रेफरी शौज़ब हुसैन थे। 31 दिसंबर को युवराज स्पोर्ट्स और संजय सिंह के बीच मैच खेला जाएगा ।