Flickr Images

Fake News से सावधान! मतगणना ड्यूटी से हटाए नहीं गए हैं वाराणसी के कमिश्नर और DM

वाराणसी@उड़ान इंडिया: पहड़िया मंडी में डमी EVM मशीनों के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने जहां वाराणसी जनपद के EVM प्रभारी को निर्वाचन कार्य से अवमुक्त कर दिया। इसके बाद से ही कई मीडिया संस्थाओं ने यह खबर ब्रेक करनी शुरू की कि सपा और अन्य पार्टियों की डिमांड के बाद चुनाव आयोग ने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है। इस सम्बन्ध में मीडिया ने पड़ताल की तो यह खबर पूरी तरह फेक पायी गयी। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की ओर से  मीडिया को बताया गया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग ने वाराणसी में मतगणना के कार्य से किसी भी मौजूदा अधिकारी को अवमुक्त नहीं किया है और न ही किसी नए अधिकारी को ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। 
         उन्होंने अपील की है कि लोग इस अफवाह से बचें और इसे फैलाएं न, क्योंकि ये पूरी तरह से फेक है।