पड़ाव@उड़ान इंडिया: पत्रकार शासन व जनता के बीच एक बड़ी कड़ी होता है. जनता की बात शासन तक पहुंचाने का साधन होता है एवं देश के संविधान का चौथा स्तंभ होता है. उक्त बातें युवा समाजसेवी शाह आलम ने किसान अगरबत्ती के हेड ऑफ़िस में पत्रकार मोहम्मद आदिल को सम्मानित करते हुए कही.
बताते चलें कि शाह आलम किसान अगरबत्ती कम्पनी के प्रबन्धक शाहजहां सिद्दीक़ी के पुत्र हैं, जो समाजसेवा में लगातार जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकार मो० आदिल को सम्मानित करते हुए मुझे सुखद आनुभुति हो रही है. शाह आलम ने कहा कि पत्रकार ना गर्मी ना जाड़ा ना ही बरसात देखता है जन सरोकार मे लगा रहता है जनता को सूचना देता रहता है. सम्मान पाकर पत्रकार आदिल भी गदगद हैं और किसान अगरबत्ती परिवार का आभार व्यक्त किया है.