Flickr Images

शहाबुद्दीन के बेटे ने दी चेतावनी, RSS के साथ तेजस्वी यादव से भी शुरू हुई हमारी जंग, खबर पढ़कर जानें पूरा मामला

दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे बिहार के चर्चित बाहुबली एवं राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का शनिवार को करोना की वजह से निधन हो गया था। इसके बाद से ही शहाबुद्दीन के अंतिम संस्कार को लेकर पेंच फंस गया है। शहाबुद्दीन के परिजन अंतिम संस्कार उनकी जन्मस्थली बिहार के सिवान में कराने को लेकर अड़े हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने शहाबुद्दीन के शव को सिवान लाने से इनकार कर दिया है।
               इसी कड़ी में मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब एक के बाद एक ट्वीट कर बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है। ओसामा ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव को चेतावनी दे डाली है। ओसामा शहाब ने ट्वीट कर लिखा कि अगर हमारे अब्बू डॉ शहाबुद्दीन साहब अपनी जन्मभूमि सिवान में दफन नहीं हुए तो तेजस्वी यादव की राजनीति हमेशा के लिए जमीन में दफन हो जाएगी, इंशाअल्लाह!

राजद से भी शुरू हो गई है जंग 
अन्य ट्वीट में ओसामा शहाब ने लिखा कि अगर शहाबुद्दीन साहब की जगह कोई यादव होता तो अब तक तेजस्वी अपने सारे विधायकों को लेकर दिल्ली पैदल आ गया होता। ओसामा शहाब ने यह भी लिखा कि आज हमारे साथ RJD का एक भी नेता खड़ा नहीं दिख रहा है। पहले हमारी लड़ाई आरएसएस/भाजपा (RSS/BJP) से थी। जो अब राजद (RJD) से भी हैं! शहाबुद्दीन के बेटे यह भी कहा कि मैं यह नहीं कहता की मेरे को फॉलो करो मेरी पोस्ट को शेयर करो। लेकिन आप सब से इतनी ही गुजारिश हैं सब लोग एक साथ मिल कर मिल कर मेरे अब्बू के लिए आवाज उठाएं। हम ने जिन लोगों पर भरोसा किया वो लोग अब बिक चुके हैं।